Santa : Phone mere liye ho toh kehna mein ghar pe nahi hoon.
Jasmeet : Wo ghar pe hain.
Jasmeet : Phone mere liye tha!
#
हिंदी चुटकुले, हास्य कहानिया, कविता, रजनीकांत,दोस्तों के चुटकुले, CID ,संता बंता, अकबर बीरबल
Talaash karo koi tumhe mil jayega!
Magar hamari tarah, tumhe kaun chahega!!
Jaroor koi chahat ki nazar se tujhe dekhega!
Magar Aankhein hamari kahan se laayega
msg pe msg bhejte ho
bhej bhej kar bheja kharab karte ho
bhejte bhi ho to kya bhejte ho
khud ka bheja chalta nahi
dusro ka bheja bhej te ho
One Sardar was enjoying Sun on a Beach in America. A lady came and asked him, " Are you relaxing" Sardar answered '" No I am Banta Singh" Another Guy Came and asked the same Question. Sardar answered " No No Me Banta Singh" Third one came and asked the same question Sardar was totally annoyed and decided to shift his place. While walking he saw another Sardar enjoying the Beach. He went and asked him " Are you Relaxing?" The other Sardar was much educated and answered "Yes I am relaxing " Our Sardar slapped him on his face and said, "Salay, Sab tere Ko wahah doond rahe hai aur tu Yahaan Aaram Kar raha hai."
एक आदमी बकरी लेकर बस में चढा.
कंडक्टर ने उसे धक्का मारकर नीचे उतार दिया.
आदमी बोला - "अगर साथ में लेडीज सवारी नहीं होती तो फिर तुझे बताता ..... !!!"
एक सज्जन को अपने प्रिय पालतू कुत्ते को अपने भाई के पास छोड़कर कुछ दिनों के
लिये बाहर जाना पड़ा । जब वे वापस लौटे तो उन्होंने अपने भाई से कुत्ते को लाने
को कहा । भाई ने डरते - डरते बताया, ''भैया, कुत्ता तो कल अचानक चल बसा।''
सज्जन बहुत दुखी होते हुये अपने भाई पर नाराज हुये - ''ये कोई तरीका है बुरी
खबर देने का! तुमने ये भी नहीं सोचा कि इस तरह अचानक तुम मुझे उसके मरने की खबर
सुनाओगे तो मुझ पर क्या गुजरेगी! अरे, जब मैंने तुम्हें यहां से जाने के बाद
पहली बार फोन किया था तब तुम कह सकते थे वह छत पर है और नीचे नहीं आ रहा है।
दूसरी बार जब मैंने फोन किया तो तुम कहते कि वह जरा बीमार है और डाक्टर उसका
इलाज कर रहा है। तीसरी बार जब मैंने फोन किया था तो तुम बताते कि वह गुजर गया
है। इस तरह कम से कम मैं यह दुख सहने के लिये अपने आप को तैयार तो कर लेता।''
भाई को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने माफी मांगी।
''खैर, ये बताओ मां कैसी हैं ?'' सज्जन ने पूछा।
''वे छत पर हैं और नीचे नहीं आ रही हैं!'' भाई ने जवाब दिया।
एक लड़के को सुपर मार्केट में नौकरी पर रख लिया गया। नौकरी के पहले दिन जब वह पहुंचा तो मैनेजर ने मुस्कुराहट के साथ उसका स्वागत किया, उसके हाथ में एक झाड़ू थमाई और कहा - ''तुम्हारा पहला काम है स्टोर की सफाई करना।''
''लेकिन मैं एक कॉलेज ग्रेजुएट हूं'' - लड़के ने कहा।
''ओह, अच्छा! दरअसल मुझे पता नहीं था।'' मैनेजर ने कहा। ''लाओ ये झाड़ू मुझे दो। मैं तुम्हें बताता हूं कि कैसे करना है।''
संता - यार तू फोन पर इतनी धीमी आवाज़ में बात क्यों कर रहा है ?
बंता - बीवी है यार !
संता - तो क्या हुआ ?
बंता - तेरी है ..... !
1st wife: tumhaara sharaabi pati roz peekar ghar aata hai na. tum poochti kyu nahi ho.
2nd wife: main poochi thi. lekin unhone mujhe diyaa nahi.
Pati: mere marne ke baad, kyaa tum doosri shaadi karogi?
Patni: nahi. main apni behan ki saath rahungi. aap?
Pati: main bhi tumhaare behan ke saath rahunga
All Out
पहली ही रात मे मछर की हो गयी बर्बादी
बोला अपनी तो किस्मत ही है खोटी है
मख्खी तो रात मे 'ऑल आउट' लगाकर सोती है