#
feed me

बारिश मे है टपकता सारा मका हमारा
छ्हप्पर के नीचे रहता है अब करवा हमारा.
जब तक रहा विधायक मैं था फ़तह बहादुर
अब नाम ह चुका है फतु मियाँ हमारा.
गिनती के सात बच्चे अब तक तो आ चके हैं
मेहमान आने वाला है अब आठवा हमारा.
तनख़ाह जो मिली थी जुवे मे हार आए
बीवी क ख़ौफ़ से है चेहरा धुँआ हमारा.
हम भूखे मर् रहे है फिर भी ये कह रहे हैं.
सारे जहा से अच्छा हिन्दुतान  हमारा

0 comments:

Post a Comment