बच्चा : पापा अगर आपको पता चले कि मै फर्स्ट डिविजन से पास हो गया तो आप क्या करोगे ?
संता : अगर ऐसा हुआ तो मैं खुशी के मारे पागल ही हो जाऊंगा
बच्चा : बस इसी डर से तो मैं फेल हो गया।
संता : कल एक प्यारी सी लड़की से मेरी मुलाक़ात हुई। वह इतनी सुंदर थी कि मैं दीवाना हो गया और उससे आई लव यू कह दिया।
बंता : वाह यार तूने तो कमाल कर दिया, वैसे लड़की ने क्या कहा ?
संता : लड़की बोली , मेरी चप्पल का साइज़ पता है क्या ?
बंता :हुंअ ... इन लड़कियों के साथ यही दिक्क़त है। ज़रा सी जान - पहचान हुई नहीं कि तोहफ़ा मांगना शुरू कर देती हैं...
संता: बीवी से लड़ाई खत्म हो गई ?
बंता: अरे घुटने टेक कर आई थी मेरे पास।
संता: अच्छा ! क्या बोली घुटने टेक कर ?
बंता: बोली कि बेड के नीचे से निकल आओ , अब नहीं मारुंगी... !
संता: तुमने मुझे धोखा दिया है
दुकानदार : नहीं साहब मैंने आपको अच्छी क्वालिटी का रेडियो दिया है
संता: इसपे लिखा है मेड इन जापान लेकिन चालू करो तो बोलता है ऑल इंडिया रेडियो।
दो दुकानदार आपस में बातचीत करते हुए -
पहला - तुम कैसे जान पाते हो कि माल लेने वाले ग्राहक पति-पत्नी हैं या प्रेमी-प्रेमिका ?
दूसरा – यदि चुपचाप खरीदारी करें तो समझो प्रेमी-प्रेमिका हैं और यदि केवल मोल-तोल करते हुए आपस में झगडें तो समझ लो कि पति-पत्नी हैं…. !
तीन आदमी मरने के बाद भगवान के पास पहुंचे.
*पहला आदमी :* मैं पुजारी था. मैंने आपकी बड़ी सेवा की है. मुझे स्वर्ग में
भेजिए.
*भगवान :* इसे नरक में ले जाओ.
*दूसरा आदमी :* मैं डॉक्टर था. मैंने जीवन भर बीमार लोगों की सेवा की है…..
*भगवान :* इसे भी नरक में ले जाओ.
*तीसरा आदमी :* मैं एक शादी-शुदा आदमी था…….
*भगवान *(भावुक होकर) *:* बस कर पगले ! रुलाएगा क्या ? चल अंदर चल … !
एक कंजूस जंगल से गुजर रहा था कि अचानक उसके पाँव में काँटा चुभ गया.
वो बोला – “अच्छा हुआ चप्पल पहनकर नहीं आया, वरना उसमें छेद हो जाता.”
दो पुराने दोस्त बड़े लंबे अरसे के बाद मिले. एक दूसरे का हालचाल पूछने पर मालूम हुआ कि दोनों शादी कर चुके थे.
“कैसी है तुम्हारी बीबी ?” – एक ने उत्सुकतावश पूछा.
“मेरी बीबी का क्या कहना यार !” – दूसरे ने चहककर बताया – “वो तो स्वर्ग की अप्सरा है.”
“खुशकिस्मत हो भाई” – पहला उदास स्वर में बोला – “मेरी तो अभी जिंदा है …”
कुशल बीवी
रमन : मेरी बीवी बोलने में इतनी कुशल है कि किसी भी टॉपिक पर वह घंटों बोल सकती है।
रमेश :मेरी तो और भी कुशल है, बिना टॉपिक के घंटों बोल सकती है।