#
feed me
04 August 2011

रमन- क्या तुम्हें पता है इस वक्त इंडिया की चार बड़ी प्रॉब्लम्स कौन-सी हैं?

नरेश- पता है ना! पहली पॉपुलेशन, दूसरी महंगाई, तीसरी आतंकवाद और चौथी नौजवानों को हर हफ्ते हो जाने वाला सच्चा प्यार।

Filed Under:
19 May 2011

धन्नालाल (प्रेमिका से) - मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता, मेरे सारे घरवाले इसके खिलाफ हैं।
धन्नो - ये तो बताओ तुम्हारे घर में है कौन-कौन ? 
धन्नालाल - बस एक बीवी, तीन बच्चे।

08 April 2011

नाचो गे गाओ गे पैसा मिलेगा
वाह वाह

नाचो गे गाओ गे पैसा मिलेगा
वाह वाह

हम CID से हैं ,
अपनी जगह से कोई नही हिलेगा

Filed Under:
28 March 2011

एक रेलवे-स्टेशन  की बेंच  पर एक वृद्ध सज्जन बैठे ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे.  तभी एक नौजवान लड़का वहाँ आया.
लड़का - “अंकल, टाइम क्या हुआ है.”
वृद्ध सज्जन – “मुझे नहीं मालूम.”
लड़का – “लेकिन आपके हाथ में घडी तो है ! प्लीज बता दीजिए न कितने बजे हैं ?”
वृद्ध सज्जन – “मैं नहीं बताऊँगा.”
लड़का – “पर क्यों ?”
वृद्ध सज्जन – “क्योंकि अगर मैं तुम्हे टाइम बता  दूंगा  तो  तुम मुझे  थैंक्यू  बोलोगे और अपना नाम बताओगे. फिर तुम मेरा नाम, काम आदि पूछोगे.  फिर संभव है हम लोग आपस में और भी बातचीत करने लगें.  हम दोनों में जान-पहचान हो जायेगी तो  हो सकता है कि ट्रेन आने पर तुम मेरी बगल वाली सीट पर ही बैठ जाओ.  फिर हो सकता है कि तुम भी उसी स्टेशन पर उतरो जहां मुझे उतरना है.  वहाँ मेरी बेटी, जोकि बहुत  सुन्दर है, मुझे लेने स्टेशन आयेगी. तुम मेरे  साथ  ही होगे तो निश्चित ही उसे देखोगे.  वह भी तुम्हे देखेगी. हो सकता है तुम दोनों एक दूसरे को  दिल दे बैठो और शादी करने की जिद करने लगो.   इसलिए भाई, मुझे माफ करो …..!  मैं ऐसा कंगाल दामाद नहीं चाहता जिसके पास टाइम देखने के लिए अपनी घडी तक नहीं है … !!!”

23 March 2011

कंजूस बाप: कहा गये थे
बेटा: गर्ल फ्रेंड  को मिलने
बाप: कितना खर्चा किया
बेटा: 250
बाप: सिर्फ़ 250???
बेटा : पापा उसके पास उतने ही थे