#
feed me
22 November 2010

एक महाशय अपनी बीबी और नौ बच्चों के साथ बाजार घूमने निकले। बड़े होने के नाते बीबी-बच्चों को हिदायत देते हुये बोले - ''सब लोग कान खोलकर सुन लो, बाजार में कोई ऊधम नहीं करेगा, चुपचाप सब मेरे पीछे चलना, भागना नहीं। ये बाजार है बाजार, समझे!''
अभी थोड़ी दूर चले ही थे कि एक पुलिस का सिपाही आया और उन महाशय को पकड़ कर ले जाने लगा।
महाशय बोले - ''लेकिन मेरा कसूर क्या है ?''
सिपाही बोला - ''कसूर तो थाने चलकर पता चलेगा। तुमने कुछ न कुछ तो जरूर किया होगा तभी तो इतनी भीड़ तुम्हें घेर कर चल रही है।''

Filed Under:

0 comments:

Post a Comment